Posts

Showing posts from December, 2021

थामे रखना हाथ छूटे ना तेरा साथ

Image
 थामे रखना हाथ छूटे ना तेरा साथ   थामे रखना हाथ छूटे ना तेरा साथ  है विनती है नाथ, है विनती है नाथ है विनती है नाथ, है विनती है नाथ थामे रखना हाथ छूटे ना तेरा साथ -2 है विनती है नाथ, है विनती है नाथ -2 अब तेरे सहारे है इस जीवन की नैया तू पार लगाएगा है जग के खेवईया तू पार लगाएगा है जग के खेवईया अब तेरे सहारे है इस जीवन की नैया तू पार लगाएगा है जग के खेवईया दिनों का तू ही है, हे दाता दीनानाथ दिनों का तू ही है, हे दाता दीनानाथ है विनती है नाथ, है विनती है नाथ -2 थामे रखना हाथ छूटे ना तेरा साथ  है विनती है नाथ, है विनती है नाथ -2 आह...आह ........... भक्तों के बस में तू है युगो से ही रहता भक्तों के खातिर ही तू सब कुछ है सहस्ता -2 भक्तों के बस में तू है युगो से ही रहता भक्तों के खातिर ही तू सब कुछ है सहस्ता  तू जगत रचयिता है और है त्रिलोकीनाथ -2 है विनती है नाथ, है विनती है नाथ -2 थामे रखना हाथ छूटे ना तेरा साथ है विनती है नाथ, है विनती है नाथ -2 जो भक्तों के हित में हैं वो तुही  है मनसा सब तेरे सदा से ही करते हैं प्रशंसा -2 तू भक्तों के हित में हैं तो पूरी ...

प्रेम की बंशी बजाने आए सतगुरु जगत में

Image
  प्रेम की बंसी बजाने आए सतगुरु जगत में -2  प्रेम की बंसी बजाने आए सतगुरु जगत में -2 नफरत दिल से मिटाने आए सतगुरु जगत में -2  प्रेम की बंसी बजाने आए सतगुरु जगत में -2 इनकी नजर है अनोखी निराले -2 यह आए तो लाए संग खुशहाली -2 इनकी नजर है अनोखी निराले यह आए तो लाए संग खुशहाली  मुस्कान..... मुस्कान सब में लुटाने हो आए सतगुरु जगत में प्रेम की बंसी बजाने आए सतगुरु जगत में -2 बिन देखे गुण गाती रहती है दुनिया -2 ऊपर वाला जिसको कहती है दुनिया -2 बिना देखे गुण गाती रहती है दुनिया ऊपर वाला जिसको कहती है दुनिया अंग संग...... अंग संग इसी को दिखाने आए सतगुरु जगत में प्रेम की बंसी बजाने आए सतगुरु जगत में -2 आएंगे कैसी वो रुठे बाहरे -2 उनकी जगह बन गई है दीवारें -2 दीवारें...... दीवारें दिल की गिराने हो आए सतगुरु जगत में प्रेम की बंसी बजाने आए सतगुरु जगत -2 खुशियों से दिल सिंचना है तो आओ -2 जीने का ढंग सीखना है तो आओ -2 खुशियों से दिल सिंचना है तो जीने का ढंग सीखना है तो बेजोड़...... बेजोड़ जीना सिखाने हो आये सतगुरु जगत में प्रेम की बंसी बजाने आए सतगुरु जगत में -2  नफरत दिल से मि...

ओ जागो रे ए.. जागो रे..... ( Jago re ae Jago re )

Image
 ओ जागो रे ए..  जागो रे.....  2  अँधेरा जा रहा है,  सबेरा आ रहा है।  सोये कब तक रहोगे, वक्त समझा रहा है।   ज्ञान का सूरज ये..ए .....  ज्ञान का सूरज ये, नूर बरसा रहा है।  ओ जागो रे ए..  जागो रे.....  2  जान बुझ कर आँखें मींचे, तू सपनों में सोये  सपना तो सपना है बन्दे, ये ना किसे का होव।  जो था हकीकत मेरा जा सपने में बना भिखारी।  इस धोखे में तू मत आना ये है माया सारी।  खोल आँखें दीवाने, कोई आया जगाने  ना गफलत में गवाना, तू अपने दिन सुहाने।  होश में आजा अब तो..... ओ ......  होश में आजा अब तो, ये जीवन जा रहा है।   ओ जागो रे ए..  जागो रे.....  2 धन दौलत और महल चौबारे, सब बादल की छाया  कुछ भी तेरे संग ना जाये, क्यों इनमें भरमाये।  जिनको अपना समझ रहा है, मात-पिता सूत नारी  रंग मंच की ये रचना है, कागज की फुलवारी।  ये दुनियां है एक मेला, जैसे पानी का रेला छोड़ के रिश्ते नाते तुझे जाना है अकेला।  है झूठी दुनियां सारी ..ओ .......  है झूठी दु...